दुखद हादसा: बस खाई में गिरी, हादसे में छह लोगों की मौत, 33 यात्री थे बस में सवार

दुखद हादसा: बस खाई में गिरी, हादसे में छह लोगों की मौत, 33 यात्री थे बस में सवार

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू जारी है।

जानकारी के अनुसार, बस संख्या (UK 07 8585) 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।
हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी उत्तरकाशी, उप जिलाधिकारी, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू जारी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड