टिहरी। आज सुबह तड़के रविवार को ऋषिकेश के पास गूलर-व्यासी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से पत्थर आने से वाहन अनियंत्रित होकर गंगा मे समा गया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे।
आज रविवार को सुबह करीब 3 बजे पुलिस चौकी ब्यासी, थाना मुनि कीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक उत्तराखंड नंबर का मैक्स वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण तथा पोस्ट ब्यासी से SI नीरज चौहान के हमराह SDRF रेस्क्यू टीमें मय आवश्यक उपकरणों के त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु घटनास्थल पर पहुँची।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण ने बताया की सर्च किये गए पांचो लोग सुरक्षित हैं। जबकि तीन की मौत हो गई है।सभी वाहन सवार अलग अलग प्रांतों से हैं जो कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे थे। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि SDRF और पुलिस तैनाती मे सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक अन्य तीन लोगों का कुछ पता नहीं लग पाया है। बरसात के चलते गंगा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। जिसके चलते सर्च ऑपरेशन मे दिक्क़ते भी आ रही हैं।