देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजों की संख्या में फिर तेजी से बढ़ोतरी हुई है। राज्य में आज 51 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 98 एक्टिव केस है। जबकि 52 रिकवर हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है।
स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे ज्यादा 44 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 02, पौड़ी गढ़वाल में 01, चमोली में 02 और अल्मोड़ा में 02 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में बीती 4 अप्रैल के बाद आज एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। 4 अप्रैल को कोरोना के 45 मरीज मिले थे।