देहरादून। पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजते ही चुनाव आयोग भी एक्शन में आ गया है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। राज्य में चुनाव की घोषणा होते ही 8 जनवरी से आदर्श आचार संहिता भी ततकाल प्रभाव से लागू हो गई है।
आज उत्तराखंड में चुनाव आयोग द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। जिसमे बताया गया है कि उत्तराखंड में नामांकन दाखिल करने की तिथि 21 जनवरी शुक्रवार से 28 जनवरी शुक्रवार तक होगी। नामांकन की जांच 29 जनवरी शनिवार को होगी। जबकि नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी सोमवार रखी गई है। 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।