प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 15 अगस्त तक हर-हाल में कराना होगा ई-केवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 15 अगस्त तक हर-हाल में कराना होगा ई-केवाईसी

नैनीताल। किसानों के लिए एक जरूरी सूचना है अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 6000 सालाना का लाभ ले रहे हैं तो जल्दी ही ई-केवाईसी करवा ले।

नैनीताल जनपद के 20,188 किसानों ने अगर 15 अगस्त 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी नहीं कराया तो उन्हें किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि बंद हो जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों के ई-केवाईसी कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।

वही मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव नैनीताल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। इसके लिए कॉमन सेंटर सर्विस (जन सेवा केंद्र) से ई-केवाईसी करवाना होगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल जनपद में 20,188 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। उन किसानों को हर हाल में 15 अगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी कराना होगा, नहीं तो उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सालाना मिलने वाली 6,000 की धनराशि बंद हो जाएगी।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड