देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने अपना वार रूम सक्रिय कर दिया है। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने स्वयं इसकी कमान संभाली है। प्रतिदिन करीब 18 घंटे सक्रिय रहने वाले वार रूम से चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने को उठाए जा रहे कदमों पर नजर तो रखी ही जा रही है, बदली परिस्थितियों के हिसाब से रणनीति में परिवर्तन के मद्देनजर चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र स्तर तक से जानकारी ली जा रही है। टिकट बटवारे में कमजोर प्रदर्शन वाले विधायकों को साध नए दावेदारों को मौका देने की चुनौती से पार पाने को भी माथापच्ची चल रही है। यही नहीं, चुनाव प्रभारी प्रतिदिन रात आठ से मध्यरात्रि बाद एक बजे तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिनभर के फीडबैक को लेकर समीक्षा कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद से ही भाजपा के वार रूम ने काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसे प्रतिदिन 18 घंटे सक्रिय किया गया है। चुनाव प्रबंधन के महारथी माने जाने वाले भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने वार रूम की कमान अपने हाथ में लेने के साथ पार्टी पदाधिकारियों को मोर्चे पर लगाया है। अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाले प्रांतीय पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह सात बजे से ही सक्रिय हो जा रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार वार रूम की तय कार्ययोजना के अनुसार सुबह सबसे पहले बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं से फोन पर बात की जाती है। इसके माध्यम से उनकी क्षेत्र में सक्रियता आदि का सत्यापन करने के साथ ही फीडबैक भी लिया जाता है। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों व परिवारों से बात का क्रम शुरू होता है। फिर पार्टी संगठन की सूचनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओं को जानकारी भेजी जा रही है।