देहरादून। बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उत्तराखंड बीजेपी ने पार्वती दास को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्वती दास स्वर्गीय चंदन रामदास की धर्मपत्नी है। जबकि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में गये बसंत कुमार को टिकट मिला है। इससे पहले बागेश्वर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास बीजेपी में शामिल हो गये थे। जो कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है।