मनवीर चौहान ने मुख्यमंत्री धामी को चार वर्ष पूर्ण करने पर दी बधाई

मनवीर चौहान ने मुख्यमंत्री धामी को चार वर्ष पूर्ण करने पर दी बधाई

देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने को मुख्य पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में 4 वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।

चौहान ने कहा कि धामी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व सुचिता के ये 4 साल उत्तराखंड के सर्वागीण विकास में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व साबित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में यह 4 वर्ष देवभूमि उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने के प्रयासों को समर्पित रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड प्रतिदिन विकास के नये अध्याय लिख रहा है। धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड मॉडल स्टेट के रूप में विकसित हुआ है। मुख्यमंत्री धामी के निर्णय और बनाये क़ानून आज देश के अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य जो राजनीतिक अस्थिरता के लिए जाना जाता था मुख्यमंत्री धामी नेतृत्व का भरोसा जीतने के साथ उत्तराखंड की जनता का भी भरोसा बनने में कामयाब हुए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड