पोस्टिंग से नाखुश कई आईएफएस अधिकारी तबादला रुकवाने में जुटे, विभागीय मंत्री ने कहा दबाव बना रहे अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

पोस्टिंग से नाखुश कई आईएफएस अधिकारी तबादला रुकवाने में जुटे, विभागीय मंत्री ने कहा दबाव बना रहे अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

दून विनर/ देहरादून

पिछले दिनों शासन ने 12 जुलाई को 3 दर्जन से अधिक आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए थे। परंतु एक हफ्ते गुजरने के बाद भी कई आईएफएस अधिकारियों ने अपने चार्ज नहीं छोड़े है।

बताया जा रहा है कि अपनी पोस्टिंग से नाखुश कई आईएफएस अधिकारी तबादले रुकवाने के लिए सिफारिश लगा रहे हैं।  अधिकारी मनचाही पोस्टिंग करवाने के लिए मंत्री से लेकर विधायक तक की सिफारिश लगा रहे हैं। अधिकारी तबादले रुकवाने या मनचाहे पोस्टिंग करवाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। अब विभाग में चर्चा है कि एक-दो दिन में आईएफएस की एक और तबादला लिस्ट आ सकती है।

वहीं यह बात विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल के संज्ञान में भी है। परंतु उन्होंने बात साफ कर दी है कि वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे और ना ही तबादलों की दूसरी सूची जारी होगी। और अधिकारियों द्वारा मनचाहे तबादले करवाने या रुकवाने का दबाव बना रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest News उत्तराखण्ड