उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, यहां आधिकारिक वेबसाइट पर  चेक करें

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, यहां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है।कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह तो इंटर में देहरादून की अनुष्का ने टॉप किया है।

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी शिक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में UBSE UK Board 10th, 12th Result 2025 एक साथ जारी किया गया है। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

बता दें कि हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र अब रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि दसवीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड