देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया के तहत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा की गई अस्थाई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। यह फैसला प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला-ब्लॉक संगठनों में की गई अस्थाई नियुक्तियों पर लागू होगा।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन में यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है। इन नियुक्तियों को रद्द करने का निर्णय संगठन में अस्थिरता का संकेत दे रहा है, जिससे पार्टी में आंतरिक खींचतान और नेतृत्व के सवाल खड़े हो गए हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के इस कदम से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है, और आने वाले समय में इस निर्णय के राजनीतिक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।