उत्तराखंड: भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तराखंड: भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

देहरादून। राज्य में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को पौड़ी गढ़वाल के अगरोडा में एक भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैलाश रवि के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी लेने के साथ ही उसकी चल और अचल संपत्ति के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

एक व्यक्ति द्वारा विजिलेंस विभाग में की गई शिकायत से हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पैतृक गांव नौगांव के खाता संख्या 20 के खातेदारों में, उसके पिता के नाम पर दर्ज भूमि के सीमांकन और आख्या बनाने के एवज में कैलाश रवि ने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था और इस संबंध में कार्रवाई की मांग की।

शिकायत दर्ज करने के बाद विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में शिकायतकर्ता की बातें सत्यापित हो गईं, जिसके बाद टीम ने एक विशेष योजना बनाई। टीम ने राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ने का निर्णय लिया। यह कार्रवाई पेंडुल जनपद पौड़ी गढ़वाल में की गई।

राजस्व निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद, देहरादून की विजिलेंस टीम ने आरोपी के आवास पर छापा मारा और उसकी चल एवं अचल संपत्ति के संबंध में जानकारी इकट्ठा की। इस तलाशी के दौरान विजिलेंस ने विभिन्न दस्तावेज और संपत्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्र किए। इस गिरफ्तारी के बाद, निदेशक विजिलेंस वी. मुरुगेशन ने कहा कि इस ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड