देहरादून। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रदेश के 13 जिलों में उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां 1 से 12 तक विद्यालय बंद रहेंगे।