देहरादून। उत्तरकाशी में शनिवार सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीती शुक्रवार को भी तीन बार किए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।
सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई। वहीं इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में था। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि उत्तरकाशी में शुक्रवार को तीन बार भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर रही। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, वैसे ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। लोगों को 1991 के भूकंप की याद आ गई, जिस वजह से लोग डर गए। 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार फिलहाल नुकसान की कोई खबर नही है।
इस महीने राज्य की बात करें तो बागेश्वर जिले में भी भूंकप आ चुका है। पिछले महीने भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी के अनुसार उत्तरकाशी में सुबह 7.41 पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी, उसके कुछ देर बात 8.19 पर फिर झटका महसूस किया गया। इस बार तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल पर महसूस की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पौने ग्यारह बजे भी झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों से लोगों में भय व्याप्त हो गया।