देहरादून। भारी उत्साह के बीच स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनतिंम सूची के मुताबिक प्रदेश में कुल मतदान 65.3 प्रतिशत रहा है।
अल्मोड़ा में 63%, बागेश्वर में 67.19%, चमोली में 66.64%, चंपावत में 64 परसेंट, देहरादून में 55%, हरिद्वार में 65%, नैनीताल में 69.78%, पौड़ी गढ़वाल में 66.05%, पिथौरागढ़ में 64.75%, रुद्रप्रयाग में 71.15%, टिहरी गढ़वाल में 61.8%, उधम सिंह नगर में 70.06%, उत्तरकाशी में 61% पूरे प्रदेश में अंनतींम मतदान प्रतिशत 65.03% है। अभी मतदान का आंकड़ा और बढ़ सकता है।