उत्तराखंड : प्रदेशभर मे निकाय चुनाव मे अनतिंम मतदान 65.03 प्रतिशत

उत्तराखंड : प्रदेशभर मे निकाय चुनाव मे अनतिंम मतदान 65.03 प्रतिशत

देहरादून। भारी उत्साह के बीच स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनतिंम सूची के मुताबिक प्रदेश में कुल मतदान 65.3 प्रतिशत रहा है।

अल्मोड़ा में 63%, बागेश्वर में 67.19%, चमोली में 66.64%, चंपावत में 64 परसेंट, देहरादून में 55%, हरिद्वार में 65%, नैनीताल में 69.78%, पौड़ी गढ़वाल में 66.05%, पिथौरागढ़ में 64.75%, रुद्रप्रयाग में 71.15%, टिहरी गढ़वाल में 61.8%, उधम सिंह नगर में 70.06%, उत्तरकाशी में 61% पूरे प्रदेश में अंनतींम मतदान प्रतिशत 65.03% है। अभी मतदान का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड