उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड

उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड

देहरादून। नई दिल्ली स्थित होटल में द वीक मैगज़ीन द्वारा आयोजित हेरिटेज अवार्ड समारोह में उत्तराखंड पर्यटन को दो प्रतिष्ठित स्वर्ण वटवृक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किए गए। राज्य की ओर से यह सम्मान उत्तराखंड पर्यटन के निदेशक श्री दीपक खंडूरी द्वारा प्राप्त किए गए।

पर्यटन निदेशक दीपक खंडूरी ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण तथा पर्यटन विकास की उत्कृष्टता को दर्शाती है। ऋषिकेश की गंगा आरती को नदी किनारे की धरोहर पर्यटन श्रेणी में तथा चार धाम यात्रा को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक परिक्रमा/पथ श्रेणी में यह सम्मान दिया गया।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने इस सम्मान को प्रदेश की जनता, पर्यटकों और सभी सहयोगियों को समर्पित करते हुए भविष्य में और उपलब्धियाँ अर्जित करने का संकल्प व्यक्त किया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड