देहरादून। प्रदेश में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भार से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली , पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जनपदों में बारिश के साथ बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रदेश में बीते कई दिनों भारी बारिश का दौर जारी है जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। कई नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग बाधित हैं।