उत्तराखंड: आईएफएस अधिकारी डॉ. पराग मधुकर धकाते को अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड: आईएफएस अधिकारी डॉ. पराग मधुकर धकाते को अहम जिम्मेदारी

देहरादून। शासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत आईएफएस अधिकारी डॉ. पराग मधुकर धकाते को अहम जिम्मेदारी दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में वन भूमि हस्तांतरण, वन पर्यावरण और हरिपुर धाम विकास कार्यों की निगरानी और प्रबंधन के लिए डा. पराग मधुकर धकाते, विशेष सचिव को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

हालांकि इस नई जिम्मेदारी के साथ डा. धकाते को कोई अतिरिक्त भत्ते नहीं दिए जाएंगे, जो दर्शाता है कि सरकार ने इस पद पर नियुक्ति को पूरी तरह से प्रशासनिक कामकाजी दृष्टिकोण से लिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड