उत्तराखंड: महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिला शव

उत्तराखंड: महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिला शव

नैनीताल। चारा लेने जंगल गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। इससे पूर्व भी एक अन्य महिला भी इन्हीं परिस्थितियों में गुलदार का निवाला बन गई थी।

जानकारी के अनुसार रविवार को गंगा देवी (35 साल) सुबह जानवरों के लिए घास लेने जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया। स्थानीय महिलाओं ने गंगा देवी पर गुलदार के हमले की जानकारी गांव में दी। इसके बाद ग्रामीण और परिजन उसे ढूंढने जंगल की ओर रवाना हुए। गंगा देवी की तलाश के दौरान ग्रामीणों को जंगल के भीतर करीब दो किलोमीटर दूर उसका शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।

मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया कि गंगा देवी, पत्नी जीवन चंद्र, निवासी खुटियाखाल गैरखांड की मौत गुलदार के हमले में हुई है।
बता दे भीमताल के धारी क्षेत्र में बीते 15 दिनों के भीतर गुलदार तीन महिलाओं पर हमला कर चुका है। इनमें से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।

इस दौरान वन विभाग की टीम पहाड़पानी क्षेत्र से एक गुलदार को रेस्क्यू कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज चुकी है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। ताजा घटना के बाद ग्रामीणों में डर और असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।गंगा देवी की मौत के बाद गांव में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा किया और वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड