उत्तराखंड: दो आईएएस अधिकारियों के पदों में फेरबदल

उत्तराखंड: दो आईएएस अधिकारियों के पदों में फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों की जिम्मेदारी में हाल ही में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2009 बैच के दो आईएएस अधिकारियों, राघव लंगर और ज्योति यादव, के पदों में यह बदलाव किया गया है।

राघव लंगर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है, जबकि ज्योति यादव को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही, राघव लंगर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में उनकी उत्तराखंड वापसी की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि उनका प्रतिनियुक्ति समय 7 साल पूरा हो जाएगा। इसके बाद वह उत्तराखंड में अपनी मूल तैनाती के लिए लौट सकते हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड