उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषित

देहरादून। प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिन युवाओं ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का आवेदन दिया है उनके लिए खबर है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 रविवार को राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराया जाएगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने  विज्ञप्ति जारी कर कहा एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा -2022 हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं0 A-5/E-3 / DR/JA/2022-23 दिनांक 30 नवम्बर, 2022 तथा शुद्धि पत्र दिनांक 08 दिसम्बर 2022 के क्रम में लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनांक 06 मार्च, 2023 (रविवार) को एकल सत्र में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 18 फरवरी, 2023 (शनिवार) से आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेगें। प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड