देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शनिवार 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उधर, देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिले में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 21 दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है हालांकि पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छा सकता है। मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर में भी सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की चेतावनी है।


