उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते मंगलवार को भी रेड अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालात हैं। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक हालात गंभीर बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और खराब होने का खतरा बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को  हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग में अगले 24 घंटे रेड अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में चेतावनी..

मौसम विभाग ने इन जिलों में बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,  टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर के अलग-अलग स्थानों मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा,चंबा, घनसाली तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा / बिजली के साथ तूफान / बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की संभावना जतायी  है।

भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रदेश के इन जिलों में दो सितंबर मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां 1 से 12 तक विद्यालय बंद रहेंगे।

मम

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड