उत्तराखंड : 9 सड़कों, तीन पुलों के लिए 453 करोड़ मंजूर

उत्तराखंड : 9 सड़कों, तीन पुलों के लिए 453 करोड़ मंजूर

देहरादून। उत्तराखंड की 9 सड़कों एवं तीन पुलों के लिए केंद्रीय सड़क संरचना निधि के तहत 453 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रभारी प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने कहा कि नौ सड़कों के अलावा तीन पुलों रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मोटर मार्ग पर हेतमपुर में पथरी रोह नदी पर, रुड़की में सोलानी नदी पर और यमकेश्वर में गंगा-भोगपुर के पास बीन नदी पर पुल निर्माण को मंजूरी दी गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड