उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते प्रदेश के 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते प्रदेश के 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

देहरादून। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के जिलाधिकारियों ने जनपद देहरादून सहित आठ जिलों में सभी स्कूलों कक्षा 1 से 12 एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 अगस्त यानी मंगलवार को अवकाश के आदेश जारी किए हैं।

बता दे कि रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यत हो गया है। भारी बारिश के करण प्रदेश की 60 से ज्यादा रोड बंद है। जबकी गंगा नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। ऋषिकेश में चंद्रभागा भी उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे यानी 5 तारीख की सुबह करीब 10 बजे तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने मसूरी, डोईवाला, चकराता, रुड़की, लक्सर, देवप्रयाग, श्रीनगर, कपकोट, रामनगर, मुक्तेश्वर, कोटद्वार और इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ तूफान व बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है

वही प्रदेश में लगतार हो रही है बारिश के कारण गंगा खतरे के निशान के पास बह रही है। अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो जल्दी ही गंगा खतरे के निशान को पार कर सकती है। इसके साथ ही ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी भी उफान पर है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड