देहरादून। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रदेश के 6 जिलों में देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां 1 से 12 तक विद्यालय बंद रहेंगे।
उत्तरकाशी जिले में हाल ही में बादल फटने और अतिवृष्टि से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। रेड अलर्ट के बीच राहत-बचाव कार्य जारी है। डीएम ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है।
