देहरादून। उत्तराखंड में बागी नेताओं पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सख्ती बरती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों के अनुरोध पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा रूडकी में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार श्रीमती संतोष रावत, उखीमठ से बागी उम्मीदवार श्रीमती कुब्जा धर्मवाण, नगर पालिका बागेश्वर से बागी कवि जोशी, कोटद्वार में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश नगर निगम में बागी उम्मीदवार दिनेशचन्द मास्टर एवं महेन्द्र सिंहख् चमोली जनपद के गौचर से बागी उम्मीदवार सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, अनिल कुमार एवं श्रीमती अनीता देवी, गैरसैण से पुष्कर सिंह रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, टिहरी के नगर पालिका चम्बा से बागी प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह एवं नगर पालिका टिहरी से भगत सिह नेगी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उपरोत सभी कांग्रेसजनों की पार्टी विरोधी गतिविधियो को पार्टी नेतृत्व ने गम्भीरता से लिया तथा नाम वापसी के लिए कांग्रेस नेतृत्व के अनुरोध के बावजूद उनके द्वारा किये जा रहे कृत्य को पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया।