उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस में अचानक लगी आग 

उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस में अचानक लगी आग 

देहरादून। लालतप्पड़ के पास सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस में चालक समेत 15 यात्री सवार थे। यह बस उत्तराखंड के लोहाघाट से देहरादून आ रही थी। घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई। चालक और यात्री अचानक धधकती आग को देखकर हक्के-बक्के रह गए।

बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार का माहौल बन गया। गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते बस से बाहर निकल गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की। हालांकि, आग ने बहुत तेजी से फैलाव दिखाया और दमकल की टीम आग पर काबू पाने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

पूर्व उप ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट रामचंद्र ने बताया कि घटना अचानक हुई। बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले और दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी रही, लेकिन बस पूरी तरह जल गई। यह घटना बस और सार्वजनिक परिवहन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा है कि बस के इंजन में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। इस हादसे से पहले भी देहरादून में इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड