उत्तराखंड: चार मई को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड: चार मई को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

ऋषिकेश/ नरेंद्र नगर/टिहरी। बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्र नगर राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस यात्रा वर्ष विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे।

इससे पूर्व 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर महल में ही टिहरी रियासत की महारानी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अगुआई में महिलाएं तिलों का तेल पिरोएंगी। यह तेल बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए प्रयुक्त होता है। 22 अप्रैल की शाम ही नरेंद्रनगर महल से डिम्मर पंचायत के लोग गाडू घड़ा तेल कलश लेकर यात्रा आरंभ करेंगे।

नरेंद्रनगर से ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर गांव और पांडुकेश्वर में प्रवास करने के बाद गाडू घड़ा तेल कलश 3 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। इस तिलों के तेल से महाभिषेक के बाद 4 मई को कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।

कपाट खोल जाने का मुहूर्त निकालने के लिए हुई पूजा-अर्चना में महाराजा मनुज्येंद्र शाह, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, बदरीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी, राजकुमारी श्रीजा, बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिध आशुतोष डिमरी आदि शामिल हुए।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड