उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

देहरादून। पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में यह कामयाबी हासिल की।

उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता ने 16 मिनट 10.31 सेकेंड में दौड़ पूरी की। जबकि, हिमाचल की सीमा और महाराष्ट्र की संजीवनी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।

एथलेटिक्स में पहाड़ की बेटी के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज

मूल रूप से पौड़ी जिले के तहसील लैंसडौन के गांव मेरूड़ा की निवासी अंकिता कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में तेहरान में हुई एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता था। उनके नाम 12 से

अधिक स्वर्ण, करीब छह रजत और तीन कांस्य पदक हैं। अंकिता की इस सफलता पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ ने हर्ष जताया है। मालूम हो कि पंचकूला में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के बीस एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड