उत्तरकाशी: धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही

उत्तरकाशी: धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही

उत्तरकाशी। भटवाड़ी तहसील में धराली खीर गाढ़ में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। मुखवा धराली में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है।
आर्मी हर्षिल/पुलिस/ एसडीआरएफ टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड