स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए उत्तरकाशी में एमआरडी केंद्र होगा स्थापित: स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए उत्तरकाशी में एमआरडी केंद्र होगा स्थापित: स्वास्थ्य सचिव

देहरादून। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए उच्च तकनीक का भी इस्तेमाल कर रही है तथा आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में कैंसर जैसी भयावह बीमारी से निपटने के लिए एमआरडी (न्यूनतम अवशिष्ट रोग) केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र से आम लोगों को यह लाभ मिलेगा कि वहां पर तैनात विशेषज्ञ सहित आधुनिक मशीनों से कैंसर को चोनारी के शुरुआती दौर के लक्षणों का पता लग जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने शनिवार को जिला अस्पताल में 50 क्रिटिकल केयर यूनिट को लेकर चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके भवन निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था चयनित किया गया है। एक दो दिन भीतर इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस यूनिट के निर्माण के बाद वहां पर इस जल्द ही सभी आधुनिक मशीनों को लगाया जाएगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड