उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक से की मुलाकात 

उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक से की मुलाकात 

ओम प्रकाश उनियाल/ देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री श्याम सिंह नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक (मुख्यालय) से कर्मचारियों की समस्या के संबंध में वार्ता की।

जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई l प्रतिनिधि मंडल द्वारा विभागीय ढांचे में फील्ड कर्मचारियों के पदों को बढ़ाने, विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों के लंबित वाहन भत्ते की स्वीकृति प्रदान करने, सेवानिवृत कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा एव ग्रेच्युटी, पेंशन का शीघ्र भुगतान कराने, मान्य उच्च न्यायालय द्वारा 11 जून 2024 को पारित आदेशों के अनुपालन में 1996 से सहत वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को सेवा लाभ प्रदान करने, पंप संवर्ग के कर्मचारी का वेतनमान सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की भांति ₹ 1900 से ₹ 2400 पे करने, माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कर्मचारियों को पेंशन का लाभ अनुमन्य कराने, समूह घ से ग में हाई स्कूल एवं इंटर पास कर्मचारी की पदोन्नति करने, विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने, धरने पर बैठे ठेकेदारी प्रथा श्रमिकों की मांगों का शीघ्र निस्तारण करने, पीटीसी कर्मचारियों का माह सितंबर 2021 से माह मार्च 2022 तक बड़े हुए वेतन के एरिया का भुगतान के साथ-साथ समय से एवं श्रम मानकों के अनुसार वेतन का भुगतान करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के प्रांतीय महामंत्री नेअवगत कराया कि मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी, गढ़वाल मंडल महामंत्री शिशुपाल रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष लाल सिंह रौतेला, प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवनंद भट्ट, कार्यालय मंत्री डीपी बद्री, संगठन मंत्री शिवप्रसाद शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, अनिल भट्ट, धन सिंह चौहान, निशु शर्मा, सुरेंद्र कुमार एवं शरद कुमार आदि मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड