विजिलेंस ने एक नाजिर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

विजिलेंस ने एक नाजिर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए एक नाजिर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील धनोल्टी में तैनात नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई एक शिकायतकर्ता की ओर से दी गई सूचना के आधार पर की गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी द्वारा 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड़ जौनपुर, जिला टिहरी गढ़वाल में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी गई थी। भूमि की दाखिल खारिज प्रक्रिया में नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाकर बाधा उत्पन्न कर रहा था और सही रिपोर्ट लगाने एवं नाम चढ़वाने के बदले में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

वहीं विजिलेंस में जनहित में अपील की है यदि किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किसी भी प्रकार की रिश्वत की मांग की जाती है, तो उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर संपर्क करें।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड