वायरल आडियो मामला: लैंसडाउन महिला राजस्व उपनिरीक्षक वन्दना टम्टा सस्पेंड, कानूनगो का भी तबादला

वायरल आडियो मामला: लैंसडाउन महिला राजस्व उपनिरीक्षक वन्दना टम्टा सस्पेंड, कानूनगो का भी तबादला

पौड़ी। जनपद पौड़ी में एक महिला राजस्व उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एक कानूनगो का तबादला किया गया है। मामला लैंसडौन तहसील में तैनात एक पटवारी व व्यापारी के बीच पैसे को लेकर बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल आडियो में महिला राजस्व निरीक्षक एक युवक को प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात कह रही है। महिला राजस्व निरीक्षक इस आडियो में युवक को समझा रही है कि तहसील कर्मियों से उनके कई काम पड़ते रहते हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और मामले में जांच के आदेश दिए।

बताया जा रहा है कि अब इस मामले में लैंसडाउन एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम आशीष चौहान को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में किसी तरह के लेन-देन की पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसे में डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला राजस्व उपनिरीक्षक वन्दना टम्टा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से सामने आये कानूनगो रमेश का भी तबादला किया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड