उत्तराखंड में अगले तीन दिन बदल सकता है मौसम का मिजाज, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना

उत्तराखंड में अगले तीन दिन बदल सकता है मौसम का मिजाज, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार से अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि बुधवार को पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।
हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया छह से आठ सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि मानसून की रफ्तार कम होने से मूसलाधार बारिश नहीं होगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड