देहरादून। राज्य मे मौसम मे परिवर्तन के साथ दिन मे कुछ गर्मी तो सुबह शाम मौसम ने ठंडक पकड़ ली है। वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के तीन जनपदों में 29 अक्टूबर को बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया कि राज्य के रुद्रप्रयाग,चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में 29 अक्टूबर को इन जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
जबकि अन्य जिलों में 1 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उधर राज्य के इन जनपदो में बरसात होने के साथ समूची केदार घाटी क्षेत्र में हिमपात होने की भी संभावना है जिसके चलते आने वाले दिनों में हिमपात के साथ ठंड का प्रकोप भी तेजी के साथ बढ़ेगा।


