देहरादून। उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर की आशंका जताई गई है।जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की जनपद स्तरीय अलर्ट के मुताबिक 7 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बने रहने का पूर्वानुमान है
फिलहाल मानसून सामान्य चल रहा है 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। फिलहाल मंगलवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया।जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश से राज्य में कई सड़कें भी बन्द हैं।