मौसम अपडेट: प्रदेश में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम अपडेट: प्रदेश में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में प्री मानसून की बारिश होने के बाद अब अगले कुछ दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 से 30 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। बीच में कुछ दिन बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब दो से तीन दिन में प्रदेश में दस्तक दे सकता है। 24 से 26 और 29 जून को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

पहाड़ी इलाकों में अलग- अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश व तेज हवाएं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की भी आशंका है। 27, 28 और 30 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड