देहरादून। प्रदेश में लगातार कड़ाके की ठंड के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि 22 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकता है जिससे गढ़वाल क्षेत्र में देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद तो कुमाऊं क्षेत्र में पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 23 जनवरी को अधिकतर मैदानी और पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और 2300 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है और 24 और 25 जनवरी को उत्तराखंड के अंदरूनी जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।


