*गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का मुआयना कर मेयर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
*गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी रखें नजर-अनिता ममगाई
ऋषिकेश। ऋषिकेश में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के बड़ते जल स्तर से चिंतित महापौर अनिता ममगाई ने नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी में जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सहित संबधित विभागों के अधिकारियों को राहत-बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर त्रिवेणी घाट पर गंगा के जल स्तर के निरीक्षण के लिए पहुंची मेयर ने एमडीडीए द्वारा तैयार किए गये शिवद्वार का भी निरीक्षण किया जिससे नीचे का हलका सा भाग धसने व टाईल्स उखड़ने पर तत्काल उन्होंने वहां बेरिकेटिंग लगवा कर सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों की आवाजाही मुख्य द्वार से ना करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को मुख्य द्वार की रिपेयरिंग के निर्देश भी दूरभाष पर दिए।
उन्होंने गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का भी मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा किनारे जहां भी आबादी है वहां लोगों को अलर्ट पर रखा जाये। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी है जिसके चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है तथा इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ मुख्यालयों में डटे रहने की बात कही ताकि आपात स्थितियों से निपटा जा सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की, कि गंगा तेजी से खतरे के निशान के नजदीक आ रही है, ऐसे में गंगा के नजदीक ना जायें। इस दौरान राहुल शर्मा, पवन शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, गौरव केंथुला, राजेश गौतम सहित निगम से जेई तरूण लखेड़ा, विनोद पुरोहित, विनय बलोधी सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।