मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए इन 4 जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने व ओलावृष्टि होने की जताई संभावना

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए इन 4 जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने व ओलावृष्टि होने की जताई संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने तत्कालिक येलो अलर्ट जारी करते हुए इन 4 जनपदों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। तथा राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए इन 3 घंटों में राज्य के देहरादून. अल्मोड़ा. नैनीताल तथा चंपावत. जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इन जनपदों में बरसात से पारे में और गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते यह स्थिति बनी है इस बीच सबसे अधिक बरसात मसूरी में 42.5. छाती में 40.5 खटीमा में 39.0 कोटी में 35.5 बड़कोट में 32.5 मुखी में 29 प्रताप नगर में 28.5 करणपुर में 28. नैनीताल में 27.5 भीमताल में 24.जानकी. द्वाराहाट में 23. रामनगर में 22.5 रानीमरजा में 21.5 उत्तरकाशी में 20.5 कंडावाला में 19.5 किच्छा .दुगलबिट्टा में 18.5 चलथी में 17 .हल्द्वानी में 16.5 सोनप्रयाग और जानकी जखोली में 16 और गूलरभोज में 15 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार को कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/आंधी/बर्फबारी होने की संभावना है। 3,000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने/ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना को लेकर चेतावनी (वॉच) भी जारी की है।
राजधानी देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना के साथ हल्की से मध्यम बारिश/आंधी/ओलावृष्टि का अनुभव होने का अनुमान है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड