उरेडा ने सप्ताहभर में सोलर लाइटें ठीक नहीं की तो करेंगे आंदोलन: एनके गुसाईं

उरेडा ने सप्ताहभर में सोलर लाइटें ठीक नहीं की तो करेंगे आंदोलन: एनके गुसाईं

देहरादून। भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने कहा कि हमारे द्वारा काफी दौड़धूप व प्रयासों के बाद रायपुर व डोईवाला विधानसभा के की क्षेत्रों में उरेडा ने सैकड़ो की संख्या में सोलर लाइटें तो स्थापित करवाई, लेकिन जिस कंपनी से काम करवाया उनके गैरजिम्मेदाराना रवैया से क्षेत्र की अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हुई हैं।
गुसाईं ने कहा कि सभी लाइटों को ठीक करवाने हेतु हमने कई बार उरेडा के अधिकारियों को मिलकर भी समस्या बताई व कई बार पत्र भी लिखा, लेकिन निरंकुश व गैरजिम्मेदार अधिकारियों ने कभी भी हमारी बात व हमारे पत्र को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां नगर निगम की अधिकांश लाइटें खराब हैं यदि ऐसे में उरेडा द्वारा लगवाई गई लाइटें ठीक होती तो लोगों को रात को कहीं आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती।
कहा कि माजरी माफी व मोहकमपुर के बांई ओर आईआईपी का घनघोर जंगल होने के कारण वहां से रात को अंधेरे के कारण जंगली जानवर कालोनियों में घुस आते हैं जिससे सूरज ढलते ही भय का माहौल बनता दिखाई देता है।
समिति अध्यक्ष गुसाईं ने उरेडा को चेतावनी देते हुए कहा कि सप्ताहभर के अंदर लाइटें ठीक नहीं की तो हमें ऑदोलन करने को विवश होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी उरेडा की होगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड