विधानसभा घेराव के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल, अस्पताल में भर्ती, हादसे पर भड़की कांग्रेस

विधानसभा घेराव के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल, अस्पताल में भर्ती, हादसे पर भड़की कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड में यूसीसी के तहत लिव इन रिलेशनशिप को वैधता दिए जाने के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव किया। इस दौरान उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल हो गई।

हादसा तब हुआ जब भारी संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ आगे बढ़ रहे थे, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों और महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों ने ज्योति रौतेला के साथ बदसलूकी एवं क्रूरता की। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं अब महिला कांग्रेस ने इस बदसलूकी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।

ज्योति रौतेला अस्पताल में भर्ती

बृहस्पतिवार को देहरादून के रिसपना पुल से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार पर सनातन और संस्कृति पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया। लिव इन रिलेशनशिप को वैधता देने के लिए धामी सरकार को जमकर घेरा और विरोध में नारेबाजी की।

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पुलिसकर्मियों द्वारा ज्योति रौतेला पर किए गए बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होंने कहा कि महिलाओं के हक की आवाज उठा रही ज्योति रौतेला के साथ पुलिस कर्मियों ने अमानवीय बर्ताव किया है, जिसके चलते वह काफी चोटिल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उन्होंने घटना का फोटो वीडियो जारी करते हुए तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाही करने की मांग उठाई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड