देहरादून। विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु व माताएं, एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व, सही समय एवं सही तरीके के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए।
छह माह की आयु तक बच्चे को मां के दूध के अतिरिक्त कुछ नहीं पिलाना चाहिए, छह माह के बाद पूरक आहार भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्तनपान से ना सिर्फ शिशु को सम्पूर्ण पोषण मिलता है बल्कि स्तनपान से शिशु मृत्यु दर में भी भारी कमी लायी जा सकती है।
इस अवसर पर हेल्थी बेबी शो का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य बच्चों एवं उनकी माताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा उपहार भी दिये गये।
इस अवसर पर एम्स निदेशक डॉ. मीनू सिंह, डीन डॉ. जया चतुर्वेदी, एम्स चिकित्सा अधीक्षक, प्रा.स्वा. केन्द्र रायवाला के नोडल अधिकारी डॉ. अमित बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।
सीएमओ ने एस.पी.एस. चिकित्सालय ऋषिकेश का किया निरीक्षण
शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने एस.पी.एस. चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया। पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कृत कार्यवाही की समीक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी।
सीएमओ द्वारा चिकित्सालय में साफ सफाई व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, पैथोलॉजी लैब, लिफ्ट, पेयजल आर.ओ., पार्किंग व्यवस्था सहित टीकाकरण कक्ष का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों एवं तीमारदारों को उपचार तथा अन्य किसी भी प्रकार की सेवा में परेशानी का सामना ना करना पड़े। सभी चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित स्टाफ यह प्रयास करे कि चिकित्सालय से मरीज स्वस्थ एवं संतुष्ट होकर घर जाये।
30 सफाईकर्मियों को छाते किए वितरित
मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. मनोज कुमार शर्मा द्वारा जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में 30 सफाईकर्मियों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये छाते वितरित किये गये। ये सभी कर्मचारी चिकित्सालय में आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनु जैन, जन संपर्क अधिकारी प्रमोद पंवार, आउटसोर्स कंपनी के सीनियर मैनेजर मीनू सिंह तथा अन्य विरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।