* सरकारी कार्यों की गोपनीयता को भंग करने व पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला देते हुऐ गंभीर आरोपों के चलते भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक एसएल पैट्रिक को निलंबित कर दिया है।
मंगलवार देर सायं पैट्रिक पर राजकीय कार्यों की गोपनीयता भंग करने जैसे और कई अन्य आरोप के चलते सस्पेंड की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि पैट्रिक आने वाले जून माह में अपने पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे। शासन ने निदेशक के खिलाफ एक लंबी चौड़ी चार्जशीट जारी करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
सूत्रों की माने तो पैट्रिक सरकारी संविदा कर्मियों को अपने पारिवारिक व निजी कार्यों में उपयोग किया जा रहा था। सरकारी वाहनों के दुरुपयोग को लेकर भी चार्जशीट में जिक्र किया गया है।
इसके अतिरिक्त निजी कारोबारी ओम प्रकाश तिवारी से लेनदेन व प्रलोभन के वशीभूत होकर सरकारी कार्यों व गोपनीयता को भंग करने व पद के दुरुपयोग का गंभीर आरोप भी इस चार्जशीट में वर्णित है।