उत्तराखंड में लगातार धधक रहे जंगल, बद्रीनाथ वन प्रभाग के अधिकारी व कर्मचारी की मदद से आग पर पाया काबू

उत्तराखंड में लगातार धधक रहे जंगल, बद्रीनाथ वन प्रभाग के अधिकारी व कर्मचारी की मदद से आग पर पाया काबू

कर्णप्रयाग। प्रदेश में जहां तेज गर्मी का कहर जारी है वहीं जंगल भी इससे अछूते नहीं है। पूरे उत्तराखंड में जंगल पिछले कुछ दिनों से लगातार धधक रहे हैं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
जंगलों में आग को काबू करने के लिए वन विभाग की टीम भी दिन-रात जूटी हुई है। बद्रीनाथ वन प्रभाग के अधिकारी व कर्मचारी कई दिनों से पूर्वी पिण्डर रेंज देवाल के जंगलो में लगी आग को बुझाने में जुटे है।

बद्रीनाथ के डीएफओ सर्वेश कुमार और ग्रामीणों के साथ तीन दिनों से देवाल में डेरा डाले हुए हैं, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों, फायर वाचरो की मदद से आग पर काबू पाया गया है। वहीं लिंगड़ी बीट व मोपाटा बीट के जंगलो में भीषण आग लगी थी। जो वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड