पिथौरागढ़ वन प्रभाग की टीम ने वन क्षेत्रों में आग लगाने वाले 4 शरारती तत्वों पर की करवाई

पिथौरागढ़ वन प्रभाग की टीम ने वन क्षेत्रों में आग लगाने वाले 4 शरारती तत्वों पर की करवाई

पिथौरागढ़। जहां एक तरफ पूरे उत्तराखंड में लगातर वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती जा रही है, तो वही अब कुछ शरारती तत्वों द्वारा बीते शुक्रवार पिथौरागढ़ वन प्रभाग के जाखनी उप्रेती वन पंचायत के जंगल में आग लगा दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। अब वन विभाग की टीम ने आग लगाने वाले 4 शरारती तत्वों पर करवाई की है।

बताते चलें कि प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ वन प्रभाग आशुतोष सिंह एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी बेरीनाग के निर्देशन में वनाग्निकाल में वनाग्निशमन की त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही इनके लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत तीन मई को जाखनी उप्रेती वन पंचायत में आग लगाये जाने की सूचना पर चन्दा मेहरा वन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट द्वारा देवेन्द्र सिंह महरा वन दरोगा के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की गयी।

जिसमें जाखनी उप्रेती निवासी चार नाबालिगों द्वारा जाखनी उप्रेती वन पंचायत के जंगल में आग लगाये जाने की पुष्टि हुई। वन विभाग ने उक्त चारों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अन्तर्गत जुर्म इजराय कर व एफआईआर दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड